scriptबीते साल से ज्यादा तापमान, सर्दी के लिए करना होगा इंतजार | Higher temperatures than last year, will have to wait for winter | Patrika News

बीते साल से ज्यादा तापमान, सर्दी के लिए करना होगा इंतजार

locationटीकमगढ़Published: Nov 12, 2019 10:30:15 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

अच्छी बारिश के बाद भी नहीं गिरा पारा

Higher temperatures than last year, will have to wait for winter

Higher temperatures than last year, will have to wait for winter

टीकमगढ़. इस वर्षपर्याप्त बारिश होने के बाद भी सर्दी में देरी होती दिखाईदे रही है। पिछले वर्ष इन दिनों जहां रात को लोगों को कंपा देनी वाली सर्दीका अहसास होने लगा था, वहीं इस वर्ष तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। मौसमानुसार सर्दी न पडऩे के कारण बोवनी भी लेट होती दिखाईदे रही है।
इस वर्ष हुईजोरदार बारिश के बाद लोगों को लग रहा था कि सर्दीभी जोरदार पड़ेगी। लेकिन आधा नवम्बर बीतने को हैं और अब तक सर्दी मौसम से नदारद बनी हुई है। लोगों को सुबह-शाम ही हल्की गुलाबी सर्दीका अहसास हो रहा है। विदित हो कि पिछले वर्षइन दिनों न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं इस वर्ष न्यूनतम तापमान ने मंगलवार को पहली बार 15.4 का आंकड़ा छुआ है। वहीं पिछले वर्ष जिले का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री के नीचे जा चुका था।
बोवनी में हो रही देरी
मौसम अनुरूप तापमान में कमी न आने से जिले की बोवनी भी पिछड़ती दिख रही है। विदित हो कि पिछले वर्षइन दिनों तक जिले में लगभग 50 फीसदी बोवनी का लक्ष्य पूरा हो गया था, जबकि इस वर्ष यह 20 प्रतिशत के आसपास ही बना हुआ है। किसान भी बीज को खेतों में डालने के पूर्व सर्दी बढऩे की राहत तक रहे है।
ऐसी रही पारे की चाल
दिनांक 2018 2019
09 नवम्बर 29.0 – 11.3 30.5 – 17.2
10 नवम्बर 31.0 – 11.3 30.4 – 16.5
11 नवम्बर 30.2 11.0 30.6- 15.5
12 नवम्बर 33.4 13.4 30.2 – 15.4

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो