scriptHusband and wife hanged themselves with a 4 year old innocent child | केशरीगंज में 4 साल के मासूम के साथ फंदे पर झूले पति-पत्नी | Patrika News

केशरीगंज में 4 साल के मासूम के साथ फंदे पर झूले पति-पत्नी

locationटीकमगढ़Published: Sep 03, 2023 10:55:59 am

Submitted by:

anil rawat

पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू

Husband and wife hanged themselves with a 4 year old innocent child
मासूम मनीष के साथ आनंद।

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसमें 4 साल का मासूम भी शामिल है। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं घटना की सूचना पर पृथ्वीपुर थाना पुलिस के साथ ही एसडीओपी मौके पर पहुंच गए है और वरिष्ठ अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.