मुख्यमंत्री की सभा का आयुक्त, आईजी और कलक्टर एसपी ने लिया जायजा
टीकमगढ़Published: Aug 03, 2023 07:34:23 pm
मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियां दो सप्ताह से चल रही है। हेलीपैड़ और सभा स्थल की तैयारियां अंतिम दौर में है लेकिन बुधवार की रात की बारिश का पानी सभा स्थल में भर गया है। जहां गुरुवार को सागर आयुक्त, आईजी और कलक्टर, एसपी ने निरीक्षण किया है।


Instructions given for the meeting of officers and employees, rain water filled the venue
टीकमगढ़. मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियां दो सप्ताह से चल रही है। हेलीपैड़ और सभा स्थल की तैयारियां अंतिम दौर में है लेकिन बुधवार की रात की बारिश का पानी सभा स्थल में भर गया है। जहां गुरुवार को सागर आयुक्त, आईजी और कलक्टर, एसपी ने निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने के लिए निर्देश ठेकेदार के साथ संबंधित लोगों को दिए है।
गुरुवार को जतारा के बैरवार मुख्यमंत्री की सभा स्थल और मंच का सागर संभाग आयुक्त वीरेंद्र सिंह रावत और आईजी अनुराग शर्मा, कलक्टर अवधेश शर्मा, एसपी रोहित काशवानी, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने सभा स्थल, मंच और हेलीपैड का निरीक्षण किया। जहां बारिश का पानी मुख्यमंत्री सभा स्थल में भर गया है। जहां संबंधित ठेकेदार द्वारा वाहनों से कीचड युक्त सभा को सही कराया गया है। आनन-फानन में जिम्मेदार तैयारियों में जुट गए। प्रशासनिक टीम द्वारा हेलीपैड से लेकर जन दर्जन रास्ता और सभा स्थल, मंच का सभी एंगलो से निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली गई। वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठके आयोजित की जा रही है। अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सरपंचों को सभा स्थल पर भीड़ लाने का लक्ष्य दिया गया है।
रास्ता हो रहे चकाचक
नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र और तालाब के किनारे बने गड्ढों को भरा जा रहा है। जहां पर अधिक गड्ढे बने थे वहां पर मशीनों द्वारा भरा जा रहा है। वार्डों में बिछाई गई पाइप लाइनों की लाइनों को सीमेंट से भरा जा रहा है। जहां से मुख्यमंत्री की जन दर्जन यात्रा का प्लान बनाया गया है। वहां की सडक़े और किनारे चकाचक की जा रही है।