अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन संतोष कुशवाहा, राकेश वंशकार, प्रमोद यादव ने बताया कि मैं चार दिनों से अस्पताल में रूक रहा हूं। यहां पर कुछ ही लकडिय़ां आती है और रात १० बजे तक खत्म हो जाती है। अलाव नाम मात्र के लिए ही जलाए जा रहे है। यात्री घनेंद्र सिंह यादव और सावित्री यादव ने बताया कि शाम ६:३० बजे से अभी तक बस का इंतजार कर रहे है। न तो बस मिली और ना ही ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का इंतजाम मिला। कुछ दुकानदार कागज के अलाव जला रहे है।
पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। इन दिनों की ठंड और बर्फ ीली हवा ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इन हालात में भी शहर में कहीं अलाव नहीं दिख रहा है। शहर में नगर पालिका की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने का दावा किया जा रहा है। कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलवाए जा रहे है। फि र भी सार्वजनिक स्थलों पर कुछ नहीं दिख रहा है। गुरुवार की रात पत्रिका ने कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया गया तो नगर पालिका के इंतजाम की पोल खुल गई।
नगरपालिका के सीएमओ ने बताया कि नगरपालिका में १३ दिसंबर से ५५ स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी राकेश हवालदार को दी गई है। उसके द्वारा वार्डों के साथ सार्वजनिक चौक चौराहों पर लकड़ी रखी जा रही है। जिसकी फोटो भी भेजे जा रहे है। लेकिन मौके पर कही भी दिखाई नहीं दे रहे है।
नगर के पीयूष खरे ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के बैंकुठी, नया बस स्टैंड, मऊचुंगी, आंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, कोतवाली नजर बाग मैदार द्वार, घंटा घर, बड़ी पानी की टंकी, स्टेट बैंक, राजमहल चौक, कटरा बाजार, पपौरा चौराहा, तालदरवाजा, हबेली रोड, बानपुर दरवाजा, बौरी दरवाजा लुकमान चौराहा, सिंधी धर्मशाला, ईदगाह, अस्पताल चौक , झिरकी बगिया, चकरा तिराहा, कुंवरपुरा रोड, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय, कृषि उपज मंडी, नजाई, ढोंगा, गांधी चौराहा, कॉलेज के पास के साथ अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए।
नगरपालिका क्षेत्र में १३ दिसंबर से अलाव जलाए जा रहे है। इसकी जिम्मेदारी राकेश हवाल को दिए गए है। सार्वजनिक स्थलों के साथ वार्डों में भी जलाए जा रहे है।
रामस्वरूप पटैरिया, प्रभारी सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।