scriptJournalism ended after hearing Scindia's question | सिंधिया न होते तो सरकार न होती, सुनते ही उठ खड़े हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह | Patrika News

सिंधिया न होते तो सरकार न होती, सुनते ही उठ खड़े हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह

locationटीकमगढ़Published: Sep 21, 2023 04:50:18 pm

Submitted by:

anil rawat

मुख्यमंत्री के चेहरे पर बोले खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप- चेहरा शीर्ष नेतृत्व तय करता है, अभी कोई गारंटी नहीं

Journalism ended after hearing Scindia's question
पत्रकारवार्ता में शामिल मंत्री।

टीकमगढ़. जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह उस समय उठ गए जब पत्रकारों ने पूछा कि सिंधिया न होते तो प्रदेश में भाजपा की सरकार भी न होती। उनके साथ खनिज मंत्री एवं यात्रा के प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह भी उठ कर चले गए। यह दोनों गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के समापन दिवस के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.