दिनदहाड़े गोदाम से व्यापारी को उठाया
शनिवार की दोपहर डोंगा इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित बर्तन व्यापारी रोहित नायक उर्फ हैप्पी अपने गोदाम पर काम कर रहे थे। उसी समय छतरपुर जिले में पीतल का बड़ा व्यापार करने वाला रोहित रावत अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट कर हैपपी को अपनी एसयूवी वाहन में डालकर ले गए। इस घटना जानकारी उनके कर्मचारियों द्वारा तत्काल ही परिजनों को दी गई। बताया गया कि एक काले रंग के एसयूवी वाहन में रोहित का अपहरण कर लिया गया है। सूचना मिलते ही परिजनों ने तत्काल ही पुलिस को जानकारी दी। ऐसे में पुलिस कंट्रोल रूम से सभी थानों को अलर्ट कर नाकेबंदी करने के निर्देश दिए ।
जिंदगी से हारकर जूनियर डॉक्टर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- I Love You मम्मी-पापा
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोतवाली पुलिस ने बल्देवगढ़ से आरोपियों की कार को पकड़ लिया और कार में सवार तीनों युवकों के चंगुल से व्यापारी हैप्पी को छुड़ाते हुए सभी को थाने लेकर आई। कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि अपहृत की शिकायत पर आरोपी रोहित रावत, मुन्ना पठान, रुपेश जैन एवं सुरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 364, 365 का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्रूरता की हद पार : 8 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट भी दागा
व्यापार के विवाद में वारदात
वही अपह्रत व्यापारी रोहित ने बताया कि उसके साथ आरोपी रोहित रावत निवासी छतरपुर एवं उसके साथियों के द्वारा मारपीट भी की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी रोहित रावत छतरपुर के बड़े पीतल व्यापारी है। रोहित नायक का उनसे व्यापारिक विवाद चल रहा था। इसे लेकर वह पूर्व में भी उसे धमकियां दे चुके थे। अपहृत रोहित का कहना था कि उसे अंदाजा नहीं था कि वह इस प्रकार की घटना भी कर सकते है। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित रावत उसका अपहरण कर छतरपुर ले जा रहे थे।