scriptसाढ़े तीन घंटे से अधिक चले ताबड़तोड़ सर्चिंग आपरेशन के बाद मिला शव | Kundeshwar jamdar rivar kund deapth | Patrika News

साढ़े तीन घंटे से अधिक चले ताबड़तोड़ सर्चिंग आपरेशन के बाद मिला शव

locationटीकमगढ़Published: Sep 23, 2018 03:48:26 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

कुण्डेश्वर स्थित जमड़ार नदी के कुंड में शनिवार दोपहर 1 बजे के लगभग नहाते समय 21 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया।

Due to the drowning of a clean-up employee in a pool

Due to the drowning of a clean-up employee in a pool

टीकमगढ़/कुण्डेश्वर.कुण्डेश्वर स्थित जमड़ार नदी के कुंड में शनिवार दोपहर 1 बजे के लगभग नहाते समय 21 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। देर तक वह पानी से बाहर नहीं आया तो वहां पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना मंदिर कमेटी सहित पुलिस को दी। सूचना लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस एवं खिरिया चौकी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन शुरू की परंतु खोजबीन का यह सिलसिला काफी लंबा चलता रहा और शाम 4.30 बजे स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव कुंड से निकाला गया।
्रप्राप्त जानकारी के अनुसार हरिजन बस्ती बाहरकोट टीकमगढ़ निवासी शक्ति उर्फ गप्पू पुत्र रमा बाल्मीकी 21 वर्ष नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। शनिवार को शक्ति अन्य सफाई कर्मचारियों के साथ कुण्डेश्वर में नगर पालिका की ओर से सफ ाई करने के लिए गया था। सफ ाई कार्य के बाद वह कुंड पर नहाने गया। घाट पर काई लगने के कारण युवक का अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह कुण्ड की गहराई में जा पहुंचा। वह पानी में तैरना नहीं जानता था। जिससे वह डूब गया। कांफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं आया तो घाट पर मौजूद लोगों ने मंदिर कमेटी सहित पुलिस को सूचना दी। शक्ति उर्फ गप्पू बाल्मीक के डूबने की सूचना स्थानीय लोगों और उसके परिजनों सहित खिरिया पुलिस चौकी को दी गई। घटना की सूचना पाकर खिरिया चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सक्सेना मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नाव के सहारे पानी में युवक की खोजबीन प्रारंभ की। खोजबीन का यह अभियान लंबा खिंचता देख, सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई नवल आर्य भी मौके पर पहुंचे और होमगार्ड की आपदा प्रबंधन की टीम को साजोसामान के साथ मौके पर तलब किया गया। आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन अभियान प्रारंभ किया परंतु युवक का कुछ पता नहीं चल रहा था।
कुण्डेश्वर निवासी राजू राय, डब्लू बाल्मीक और विभू तिवारी द्वारा करीब दो से ढाई घंटे तक युवक की खोज की गई। शाम 4.45 बजे के लगभग अचानक स्थानीय गोताखोरों की मेहनत रंग लाई और उसके डूबने के स्थान पर गहराई में ही युवक का शव मिल गया। शाम 5.30 बजे के लगभग मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उधर इस घटना के बाद मृतक के घर मातम पसरा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो