scriptKundeshwar Mahadev will appear in the form of Gauriputra Ganesha | शाम को गौरीपुत्र गणेश के रुप में दर्शन देंगे कुण्डेश्वर महादेव | Patrika News

शाम को गौरीपुत्र गणेश के रुप में दर्शन देंगे कुण्डेश्वर महादेव

locationटीकमगढ़Published: Jul 10, 2023 12:00:53 pm

Submitted by:

anil rawat

सावन का पहला सोमवार: शिवधाम कुण्डेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Kundeshwar Mahadev will appear in the form of Gauriputra Ganesha
Kundeshwar Mahadev will appear in the form of Gauriputra Ganesha

टीकमगढ़. सावन के पहले सोमवार को ही शिवधाम कुण्डेश्वर में आस्था का सैलाव देखने को मिला। सुबह 4 बजे से ही यहां पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। मंदिर प्रबंधन की माने तो सुबह 11 बजे तक ही 30 हजार श्रद्धालुओं ने भोले के दर्शन कर जल अर्पित कर दिया था।
कुण्डेश्वर स्थित स्वयं भू भगवान शिव की नगरी में सावन के पहले सोमवार को दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सावन के पहले सोमवार को देखते हुए मंदिर प्रबंधन के साथ ही प्रशासन एवं पुलिस ने सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के तमाम प्रबंध कर लिए थे। यहां पर मंदिर के पुजारियों ने सुबह 4 बजे भगवान का रूद्राभिषेक किया और इसके बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर दीक्षित ने बताया कि सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का आना बराबर जारी है और एक सी भीड़ बनी हुई है। उनका कहना था कि अनुमान के मुताबित 11 बजे तक 30 हजार के लगभग श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे और लाइन बराबर लगी हुई थी। उनका कहना था कि शाम तक 80 हजार श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की संभावना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.