दौसा

लवाण में बाजार बंद कर धरने पर बैठे लोग

आईटीआई कॉलेज का भूमि पूजन करने की मांग, छह माह पूर्व हुआ था स्वीकृत।

दौसाFeb 21, 2017 / 08:37 pm

gaurav khandelwal

Lay off the people at the market in Lwan

लवाण. कस्बे में प्रस्तावित आईटीआई कॉलेज का भूमि पूजन करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को चांदनी चौक पर ग्रामीणों व व्यापारियों ने सीताराम मीणा की अध्यक्षता में धरना शुरू किया। बाजार बंद करा कर लोग जुलूस के रूप में पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार शरद तिवाड़ी, विकास अधिकारी हरिसिंह और थाना प्रभारी दयानंद चौधरी को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन देकर कस्बे में आईटीआई कॉलेज का भूमि पूजन करवाने की मांग की। 
व्यापार मण्डल अध्यक्ष अर्जुनसिंह, राजकुमार सोनी व पंचायत समिति सदस्य रेखा गुप्ता ने बताया कि 25 अगस्त 2016 को 12 जिलों को 45 आईटीआई कॉलेज की मंजूरी सरकार ने दी थी। जब से ग्रामीण व व्यापार मण्डल के लोग लवाण में कॉलेज का भूमि पूजन कराने के लिए दौसा विधायक शंकर शर्मा के पास जा रहे थे।विधायक जब से कस्बे में कॉलेज बनाने का आश्वासन दे रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले विधायक ने कस्बे में प्रस्तावित कॉलेज बनाने के लिए मना कर दिया तथा कॉलेज अन्यत्र बनाने को कहा। इससे नाराज ग्रामीणों ने बाजार बंद कराकर धरना शुरू किया।
तीन जगह प्रस्ताव, एनओसी भी दी

सरपंच गुधना देवी, राधामोहन शर्मा, पप्पू खां, व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष नवल मीणा ने बताया कि तीन माह पहले देवरी सड़क मार्ग पर खसरा नम्बर 3764 में से 13 बीघा भूमि का प्रस्ताव, मोहनपुरा सड़क मार्ग पर 10 बीघाऔर खानपुरा सड़क पर 8 बीघा भूमि का प्रस्ताव तहसील कार्यालय ने मांगा था। ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव के साथ भूमि की एनओसी भी दे दी, लेकिन अब कॉलेज नहीं बनने से जनता के साथ धोखा किया जा रहा है।
अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे प्रतिष्ठान

सर्व समाज के लोगों ने चांदनी चौक पर सभा में निर्णय किया कि जब तक सरकार भूमि पूजन नहीं करवा देगी, तब तक अनिश्चितकालीन बाजार बंद रहेंगे और धरना जारी रहेगा। साथ ही बुधवार से अनशन भी शुरू किया जाएगा। गौरतलब हैकि कस्बे में 24 मार्च 2013 को तहसील बनाने की मांग को लेकर 15 दिन तक अनशन चला था। 
——————————

मैंने प्रयास करके लवाण में आटीआई कॉलेज स्वीकृत कराई है और लवाण में ही बनवाना उद्देश्य है। कॉलेज में आठ विषय है और 10 करोड़ रुपए भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हुए हैं। कॉलेज बनाने के लिए आईटीआई प्रशासन ने 15-16 बीघा जमीन मांगी है, जो कस्बे में उपलब्ध नहीं है। अगर गांव वाले जमीन देते हैं तो वे कल ही कॉलेज का भूमि पूजन करा देंगे। कॉलेज के लिए एक जगह बताई, वहां श्मशान है। दूसरी जगह गांव से दूर है व तीसरी जगह जमीन कम है। ग्रामीणों को जिला कलक्टर से मिलकर बात करने को कहा है। 
शंकर शर्मा, विधायक दौसा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.