scriptनगर परिषद अध्यक्ष के घर हुआ विस्फोट, पुत्र सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल | Leader's house exploded injured people | Patrika News

नगर परिषद अध्यक्ष के घर हुआ विस्फोट, पुत्र सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल

locationटीकमगढ़Published: Sep 22, 2018 12:39:01 pm

Submitted by:

anil rawat

अवैध रूप से हो रहा था पटाखों को निर्माण, मकान मालिक पर मामला दर्ज

Leader's house exploded injured people

Leader’s house exploded injured people

टीकमगढ़
बडागांव धसान नगर परिषद के अध्यक्ष के निवास पर शुक्रवार की सुबह भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट में अध्यक्ष का पुत्र एवं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह 9 बजे घटित इस घटना से पूरा कस्बा दहल उठा। अध्यक्ष के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं पटाखा बनाने के उपकरण एवं बारूद जब्त किया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मकान की जांच पडताल कर इसे सील कर दिया। बाद में एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और बारूद एवं विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया। टीम में डॉ. प्रदीप यादव ने जांच की एवं आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए।

इसी बीच सागर से बम डिस्पोजल स्कॉड भी मौके पर आई। बीडीएस में शामिल हेमंत त्रिपाठी , अरूण प्रताप, संजय पाण्डे , लक्ष्मन, यशवंत ने प्रशिक्षित डॉग के साथ अन्य विस्फोटकों की संभावनाओं को तलाशा साथ ही कई विस्फोटकों को निष्क्रिय किया। पुलिस ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष रामचरण कसगर के मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में यह विस्फोट हुआ है।

 

Leader's house exploded injured people

घटना में अध्यक्ष का पुत्र रतिराम कसगर (30) एवं घर में काम कर रहा मजदूर बृजलाल अहिरवार (40) निवासी अमरपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि अध्यक्ष के मकान में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। मकान से विस्फोटक निर्माण सामग्री के साथ ही बारूद भी बरामद किया गया है। एसआई बीपी द्विवेदी ने बताया कि विस्फोटक की तौल, घटना की जांच व अन्य कार्रवाई की जा रही है।


छत हुई क्षतिग्रस्त, दीवारों में आई दरार: नगर के मध्य घनी आबादी में स्थित मकान में पटाखा बनाए जाते थे। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान की दीवारों में दरार आ गई, कमरे की छत क्षतिग्रस्त हो गई घर में रखी अन्य वस्तुएं भी टूट फूट गई। पड़ोस में रहने वाले बुरी तरह से डर गए। मकान से उठ रहे धुएं के चलते काफी देर तक तो कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था।


थाना प्रभारी ने की अभद्रता: घटना का कवरेज करने मौके पर पहुंचे एक पत्रकार को पुलिस ने घटना का कवरेज करने से रोकने की कोशिश की। जिसकी लोगों ने कडी आलोचना की। पत्रकारेां को पुलिस ने मौके पर कवरेज करने से क्यों रोका यह समझ से परे है। इस बीच थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार से अभद्रता भी की गई। जिसकी नगर के लोगों ने कड़ी आलोचना की है।

 

निर्दलीय जीते , फिर भाजपा मे हुए थे शामिल: नगरपरिषद अध्यक्ष रामचरन कसगर पहले कांग्रेस में थे। जब बड़ागांव नगर परिषद का चुनाव हुआ तो कांग्रेस ने उन्हें टिकिट नहीं दिया। जिसके चलते वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में कूद गए और अध्यक्ष पद जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली।

कहते हैं अधिकारी: इस मामले में मकान मालिक रामचरण कसगर के विरूद्ध धारा 286, 336 आईपीसी एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला किया गया है। विस्फोटकों की जांच कराई जा रही है।- कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो