scriptLive : टीकमगढ़ में किसान के घर में घुसा तेंदुआ,यहां देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन | Leopard enters the farmer's house in Tikamgarh Live Rescue watch here | Patrika News

Live : टीकमगढ़ में किसान के घर में घुसा तेंदुआ,यहां देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन

locationटीकमगढ़Published: May 07, 2019 01:31:57 pm

Submitted by:

anil rawat

टीकमगढ़ में किसान के घर में घुसा तेंदुआ,यहां देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन

sdfsdfs

Live : टीकमगढ़ में किसान के घर में घुसा तेंदुआ,यहां देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन

टीकमगढ़. शहर से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित दुर्रापुर गांव में एक तेंदुआ जंगल से भटककर गांव में घुस गया है। गांव में जैसे ही लोगों ने तेंदुआ को देखा भगदड़ मच गई। तेंदुआ गांव में बने कच्चे घरों के ऊपर से भागते हुए एक किसान के घर में घुस गया। इस घर में मौजूद एक युवक ने जल्द ही बाहर निकलकर घर में ताला डाल दिया।
Live : टीकमगढ़ में किसान के घर में घुसा तेंदुआ,यहां देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन
युवक की इस सूझबूझ के बाद अभी तक गांव पूरी तरह सुरक्षित है। इधर तेंदुआ के गांव के होने की जानकारी के बाद आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए है।
Live : टीकमगढ़ में किसान के घर में घुसा तेंदुआ,यहां देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग और पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू के लिए पन्ना नेशनल पार्क और वाइल्फ लाइफ से एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है। जो दोपहर 3 बजे तक मौके पर पहुंच सकती है।
ok
इधर लगातार 7 घंटे से घर में बंद तेंदूआ भी अब आंतक मचाने लगा है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने लोगों को उस घर के पास जाने से रोक रखा। साथ ही लोगों को सतर्क रहने कहा जा रहा है।
Live : टीकमगढ़ में किसान के घर में घुसा तेंदुआ,यहां देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन
तेंदूआ की जानकारी लगते ही विधायक राकेश गिरी और नपाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में जंगल में पानी नहीं मिलने के कारण भटकते हुए तेंदुआ गांव में घुस गया होगा। सुबह 6 बजे एक महिला ने तेंदुआ को देखा, इसके बाद उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद तेंदुआ भागते हुए किसान के घर के में घुस गया। गनीमत यह रही कि जिस घर में तेंदुआ घुसा, वहां लोग नहीं थे।
Live : टीकमगढ़ में किसान के घर में घुसा तेंदुआ,यहां देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन
पत्रिका टीवी की टीम मौके पर बनी हुई है। टीकमगढ़ से रिपोर्टर अनिल रावत और फोटो जर्नलिस्ट जयदीप यादव लगातार पत्रिका टीवी के दर्शको तक ताजा तस्वीरें मौके से पहुंचा रहे है। आप भी पत्रिका टीवी मध्यप्रदेश और पत्रिका टीकमगढ़ के फेसबुक पेज को अभी लाइक कर ताजा अपडेट देख सकते है।