Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेंद्र सागर बायपास सडक़ का होगा सौंदर्यीकरण

कुण्डेश्वर सागर बायपास चौक

less than 1 minute read
Google source verification
कुण्डेश्वर सागर बायपास चौक

module: NormalModule; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 135.0;

फुटपाथ और पौधो का होगा रोपण, लगाई जाएगी लाइटिंग

टीकमगढ़. नगर की शान महेंद्र सागर तालाब के बायपास का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा। उसके लिए अमृत टू योजना से २ करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। अब शहर की तरह कुण्डेश्वर से सागर रोड तक के बायपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उनके कार्य की तैयारियां नगरपालिका ने शुरू कर दी है।
प्रोजेक्ट अनुसार महेंद्र सागर कुण्डेश्वर से सागर रोड तक के बायापास का सौंदर्यीकरण जल्द किया जाएगा। सडक़ के दोनों ओर फुटपाथ, पौधारोपण कर गार्डनिंग, तालाब के गार्डन को विकसित, लाइटिंग लगाई जाएगी। बताया गया कि पिछले कार्य कालों में तालाब के बधानों पर पार्क निर्माण, कुर्सियां और सुरक्षा के लिए घाट निर्माण किए गए थे। आमजनों के लिए अगल-अलग नाम से घाट बनाए गए थे। अब उसका भी ध्यान रखा जाएगा। जिसकी तैयारियां नगरपालिका ने शुरू कर दी है।

सडक़ के दोनों ओर बनेगी दीवार और फुटपाथ
बताया गया कि महेंद्र सागर तालाब के पीछे बायपास सीसी सडक़ बनाई गई है। उसके दोनों ओर दीवार और फुटपाथ बनाया जाएगा। उसी में पौधरोपण किया जाएगा। लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां और घूमने के लिए पार्क निर्माण होगा। उस स्थान को वभिन्न प्रकार के पेड पौधों से सजाया जाएगा। शहर के लोग सौंदर्य को देखने के लिए घूमने जाएंगे। तालाब का संरक्षण किया जाएगा।
इनका कहना
अमृत टू योजना से महेंद्र सागर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उस निर्माण के लिए दो करोड रुपए स्वीकृत किए गए है। फुटपाथ, पौधरोपण, लाइटिंग के साथ अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे। नगरपालिका द्वारा इस तालाब को सुंदर आकर्षित बनाया जाएगा।
दीपक विश्वकमा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।