scriptmarked three spots | तीन स्पॉर्टो को किया गया था चिन्हित करेंगे कार्रवाई | Patrika News

तीन स्पॉर्टो को किया गया था चिन्हित करेंगे कार्रवाई

locationटीकमगढ़Published: Jan 31, 2023 11:59:58 am

Submitted by:

akhilesh lodhi

सोमवार को पत्रिका की टीम ने दो सडक़ों का स्कैन किया। जिसमें अंधे मोड़ देखे गए है। जहां हर दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। जिसकी सूचना जिम्मेदार विभाग को है। जबकि ऐसे स्थानों पर संकेतक चिन्ह लगाने के लिए १५ दिन और एक महीनें में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाती है।

 marked three spots
marked three spots

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. सोमवार को पत्रिका की टीम ने दो सडक़ों का स्कैन किया। जिसमें अंधे मोड़ देखे गए है। जहां हर दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। जिसकी सूचना जिम्मेदार विभाग को है। जबकि ऐसे स्थानों पर संकेतक चिन्ह लगाने के लिए १५ दिन और एक महीनें में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जाती है। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.