टीकमगढ़Published: Dec 25, 2022 08:04:36 pm
anil rawat
एसडीएम ने जांच के बाद दिया था प्रतिवेदन, उठ रहे सवाल
टीकमगढ़. एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के बाद खनिज विभाग ने क्रशर संचालक को 18 करोड़ रुपए के अवैध खनन करने का नोटिस जारी किया है। खनिज विभाग द्वारा यह राशि जमा करने क्रशर बंद करने को कहा गया है, लेकिन इस मामले में क्रशर संचालक एवं पट्टाधारक ने उलटे राजस्व विभाग की जांच पर सवाल खड़े किए है।