scriptदो माह पूर्व गायब हुई युवती अपने पति के साथ पहुंची थाने | Missing girl reached police station with her husband | Patrika News

दो माह पूर्व गायब हुई युवती अपने पति के साथ पहुंची थाने

locationटीकमगढ़Published: Oct 06, 2022 07:51:39 pm

Submitted by:

anil rawat

प्रेमी के साथ भागी थी युवती, परिजन नहीं थे प्रेम विवाह के पक्ष में

Missing girl reached police station with her husband

Missing girl reached police station with her husband,Missing girl reached police station with her husband,Missing girl reached police station with her husband

दिगौड़ा.थाना क्षेत्र के ग्राम दोर की एक युवती दो माह पूर्व गायब हो गई थी। इसे लेकर पूरा परिवार परेशान था। वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस भी इस युवती की तलाश में जुटी हुई थी। वहीं यह युवती दो माह बाद बुधवार को थाने में अपने पति के साथ हाजिर हुई और बोली कि हमने शादी कर ली है। दोनों बालिग होने पर पुलिस ने बयान दर्ज कर उन्हें घर भेज दिया है।
कहते है कि यदि इश्क हो जाए तो फिर दुनिया की कोई भी ताकत प्रेमियों को जुदा नहीं कर सकती है। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के ग्राम दोर में सामने आया है। यहां पर एक युवक के प्रेम में फंसी युवती ने उसके साथ विवाह करने के लिए पहले तो परिजनों को मनाया, लेकिन जब वह नहीं माने तो बिना बताए प्रेमी के साथ गायब हो गई। इधर परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से उसकी खोजबीन करने की मनुहार करते रहे तो दो माह बाद अपने प्रेमी को पति बनाकर वह युवती सीधे थाने में प्रकट हुई।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने बताया कि दोर निवासी उमा चढ़ार दो माह पूर्व 25 जुलाई की रात्रि 12 बजे घर से गायब हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को युवती उमा अपने पति सुनील चढ़ार निवासी टुडया खिरक खरोई के साथ थाने पहुंची थी। युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से सुनील के साथ गई थी और विवाह कर लिया है। दोनों साथ रहना चाहते है। ऐसे में उनके बयान दर्ज कर उन्हें घर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों बालिग है।

परिजन नहीं थे विवाह के पक्ष में
वहीं उमा ने बताया कि वह सुनील के साथ पे्रम करती थी। परिजन उसकी मर्जी से विवाह न कर दूसरी जगह विवाह करना चाहते थे। ऐसे में उसके पास कोई चारा नहीं था। ऐसे में वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। उसने बताया कि वह सुनील के साथ बिलासपुर में रही आ ैर वहीं पर विवाह किया। इसके बाद वह थाने पहुंच कर अपने विवाह के दस्तावेज पेश किए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो