टीकमगढ़Published: Nov 22, 2022 08:11:25 pm
anil rawat
पृथ्वीपुर विधायक का ऑडियो विवाद, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
टीकमगढ़/निवाड़ी. पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव का ऑडियो वायरल होने के उनके खिलाफ लगातार विरोध बढ़ता जा रहा था। इस विरोध के बाद दवाब में आए विधायक शिशुपाल यादव ने अपना वीडियो जारी कर अहिरवार समाज के लोगों से सार्वजनिक माफी मांगी है। एक दिन पहले तक अपना ऑडियो न होने की बात करने वाले विधायक शिशुपाल ने वीडियो में माना है कि उनकी बात यशपाल से चल रही थी। वहीं मंगलवार को निवाड़ी जिले में तमाम स्थानों पर भीम आर्मी ने उनके खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।