scriptगायत्री चेतना केंद्र के नवनिर्माण के लिए किया एक दिवसीय कार्यक्रम | More than 1.25 lakh Gayatri Mantra chanting legislation was organized | Patrika News

गायत्री चेतना केंद्र के नवनिर्माण के लिए किया एक दिवसीय कार्यक्रम

locationटीकमगढ़Published: Oct 14, 2019 08:50:08 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

अखिल विश्वगायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पर्यटन नगरी ओरछा में बुंदेलखंड स्तरीय गायत्री चेतना केंद्र के नवनिर्माण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

More than 1.25 lakh Gayatri Mantra chanting legislation was organized

More than 1.25 lakh Gayatri Mantra chanting legislation was organized

टीकमगढ़/ओरछा.अखिल विश्वगायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पर्यटन नगरी ओरछा में बुंदेलखंड स्तरीय गायत्री चेतना केंद्र के नवनिर्माण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वेदमूर्ति तपोनिष्ट गुरुदेव श्रीराम शर्मा के विचार जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर एक दिवसीय सवा लाख गायत्री मंत्र जप विधान का आयोजन स्थानीय बायपास रोड पर स्थित गायत्री चेतना केंद्र पर किया गया।
गायत्री परिवार ट्रस्ट ओरछा धाम के संयोजन में पर्यटन नगरी में बुंदेलखण्ड स्तरीय गायत्री चेतना के नवनिर्माण संकल्प के साथ एक दिवसीय सवा लाख गायत्री मंत्र जप विधान में टीकमगढ़, निवाडी, झांसी सहित बुंदेलखण्ड क्षेत्र के गायत्री परिजनों ने भागीदारी दिखाई। जंहा स्थानीय परिजनों ने सवा लाख गायत्री मंत्र जप का लक्ष्य रखा था। साधकों की संख्या अधिक होने से लक्ष्य से अधिक एक लाख अठासी हजार मंत्रो किया गया।
साइकिल यात्रा का लिया संकल्प
गायत्री परिजनों द्वारा चेतना केंद्र पर भवन तैयार करने की रूप रेखा भी तैयार की गई। इसके साथ ही ओरछा से हरिद्वार तक साइकिल यात्रा का भी संकल्प वरिष्ठ सेवक दीन दयाल मिश्रा द्वारा दोहराया। जिसमें एक हजार से अधिक साइकिल यात्री भाग लेंंगे।

छात्राओं को की गई साइकिल वितरण
गायत्री परिजनों ने बताया कि 31 अक्टूबर को ओरछा के विद्यार्थियों को पांच साइकिलें और ट्रेक सूट भी वितरित किए जाएंगे। बच्चों को चरित्र निर्माण और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और जीवन में प्रेम भाव और सद्विचार रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर लखन लाल मिश्रा, राहुल सिंह भदौरिया, हरिराम राय, एचके खरे, भगवान सिंह गौर, दिलीप कुशवाहा, करुणेंद्र श्रीवास्तव, अशोक विश्वकर्मा, प्रकाश नारायण पटवा, सुनील नामदेव, पुष्पेंद्र सिंह गौर, लल्लू कुशवाहा, शंकर सिंह राठौर, कमलापत शर्मा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो