scriptMore than 55 attachments, tractors and bikes being seized | १५ हजार पंप उपभोक्ताओं पर ३० करोड़ से अधिक बिल राशि बकाया | Patrika News

१५ हजार पंप उपभोक्ताओं पर ३० करोड़ से अधिक बिल राशि बकाया

locationटीकमगढ़Published: Feb 23, 2023 08:02:28 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

मार्च नजदीक आते ही बिजली कंपनी ने बकायादारों से वसूली शुरू कर दी है। उसके लिए वितरण केंद्र क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक पंप उपभोक्ताओं से शतप्रतिशत ३० करोड रुपए की बकाया राशि वसूलने का लक्ष्य रखा है।

More than 55 attachments, tractors and bikes being seized
More than 55 attachments, tractors and bikes being seized

टीकमगढ़. मार्च नजदीक आते ही बिजली कंपनी ने बकायादारों से वसूली शुरू कर दी है। उसके लिए वितरण केंद्र क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक पंप उपभोक्ताओं से शतप्रतिशत ३० करोड रुपए की बकाया राशि वसूलने का लक्ष्य रखा है। अभियान में गति लाने के लिए शिविर के साथ उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।
जिले में १५ हजार के करीब पंप उपभोक्ता टीकमगढ़ संभाग में दर्ज है। उन पर आज तक ३० करोड रुपए से अधिक की बकाया पड़ा हुआ है। अब ऑनलाइन बिल जमा करने को लेकर बिल जमा करने की रफ्तार कम हो गई है। जिसके कारण बिलों की राशि हर महीने बढ़ती जा रही है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को बिल राशि जमा करने के लिए जागरू क किया जा रहा है।
११ वितरण केंद्रों पर होगी कुर्की कार्रवाई
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि टीकमगढ़ संभाग के११ वितरण केंद्र पर करोड़ों की राशि बकाया पड़ी है। हजार और लाखों के बिल बकायादारों को नोटिस दिए गए है। उन नोटिस में बिल जमा करने का समय दिया गया है। उनके द्वारा उस समय पर बिल जमा नहीं किया जाता है तो उनके यहां कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके लिए जिला स्तर की टीम बनाई गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.