scriptगंदगी के कारण पनप रहे हैं मच्छर | Mosquitoes are flourishing due to dirt | Patrika News

गंदगी के कारण पनप रहे हैं मच्छर

locationटीकमगढ़Published: Apr 04, 2020 04:20:33 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

सफाई कराने की मांग

Mosquitoes are flourishing due to dirt

Mosquitoes are flourishing due to dirt

टीकमगढ़. नगर के सुभाषपुरम कॉलोनी में परेड ग्राउंड का उत्तरी छोर के समूचे पुलिस लाइन का सीवरेज का गंदा पानी का अस्थाई निस्तार बनाकर बहाया जा रहा है। इस गंदे पानी से कॉलोनी के लोगों के साथ निकलने वाले लोगों को तो नुकसान है। इसके साथ मच्छरों के प्रकोप से परेशान भी है। लॉकडाउन होने के कारण न तो नगर पालिका अधिकारी से शिकायत कर पा रहे है और न ही पार्षद से समस्या समाधान खोज पा रहे है।रहवासी वरिष्ठ अधिवक्ता रूपनारायण तिवारी और महेंद ्रसिंह ने बताया कि पानी की निकासी आगे न होने के कारण गंदे पानी के भराव से पूरा एरिया दलदल में तब्दील होता जा रहा है। जोकि बारिश के दिनों में तो कच्चे रोड़ के गल जानेलेवा रास्ता हो जाता है। जबकि यहां के रहवासी कोरोना जैसी महामारी के दौर में इस सीवरेज के गंदे, बदबूदार दलदल वाले एरिया में रहने को मजबूर हैं। जिसके कारण यहां पर मच्छरों का भारी प्रकोप चल रहा है। स्थानीय रहवासी पीडि़त और आतंकित हैं कि महामारी के इस दौर में गंदे पानी के कारण उनको कहीं स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो