scriptटीकमगढ़ में 47.54 प्रतिशत रहा हाई स्कूल तो 58.90 प्रतिशत रहा हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम, देखे पूरा रिजल्ट | MP Board Result 2019 | Patrika News
टीकमगढ़

टीकमगढ़ में 47.54 प्रतिशत रहा हाई स्कूल तो 58.90 प्रतिशत रहा हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम, देखे पूरा रिजल्ट

जिले से एक भी छात्र जहां प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज नही करा सका है, वहीं परीक्षा परिणाम भी पिछले वर्ष की तुलना में कम रह है।

टीकमगढ़May 15, 2019 / 09:11 pm

anil rawat

MP Board Result 2019

MP Board Result 2019

टीकमगढ़. इस बार जिले में हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी बोर्ड का परीक्षा परिणाम निराशाजकन रहा है। जिले से एक भी छात्र जहां प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज नही करा सका है, वहीं परीक्षा परिणाम भी पिछले वर्ष की तुलना में कम रह है। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम जहां मात्र 47.54 प्रतिशत रहा है, वहीं हायर सेकेण्डरी का परिणाम भी 58.90 प्रतिशत रहा है।


इस बार जिले में हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप नही आया है। प्रदेश की मेरिट में पिछडऩे के साथ ही जिले का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में भी काफी खराब रहा है। सबसे ज्यादा निराशाजनक परिणाम हाईस्कूल में देखने को मिला है। इस वर्ष हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम महज 47.54 प्रतिशत रहा है। जबकि पिछले वर्ष 2018 में यह 65.29 प्रतिशत था। इस बार जिले में हाई स्कूल की सफलता का प्रतिशत 17.75 प्रतिशत कम रहा है। वहीं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम में भी कमी देखी गई है। इस बार हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम 58.90 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2018 में 56.94 प्रतिशत रहा था। पिछले वर्ष की तुलना में यह 7.04 प्रतिशत कम रहा है।

 

हायर सेकेण्डरी में यह रहे अव्वल: बुधवार को एमपी बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में सांइस सब्जेक्ट से जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम तीन पायदान 6 छात्र-छात्राएं रहे है। इसमें भूमिका पुत्री कमलेश गुप्ता एवं वंशिका पुत्री विनोद अग्रवाल ने 467 अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 463-463 अंक अर्जित कर सतेन्द्र पुत्र अजुद्दी अहिरवार एवं महक पुत्र लखनलाल नायक दूसरे स्थान पर रहे है। ऐसे ही 457- 457 अंक अर्जित कर बलराम पुत्र भागीरथ राजपूत एवं रूचि पुत्री राजेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।


आर्ट एवं कॉमर्स में यह रहे हीरो: हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में आर्ट विषय से सर्वाधिक 448 अंक अर्जित कर राकेश पुत्र परमलाल राजपाली पहले स्थान पर रहे है। वहीं 443-443 अंक अर्जित कर शिवानी पुत्री हीरालाल चौरसिया एवं ब्रजेश पुत्र धनीराम यादव दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे है। वहीं कॉमर्स विषय में सर्वाधिक 456 अंक प्राप्त कर अवनी पुत्री अरूण कुमार जैन ने पहला, 450 अंक के साथ अंजली पुत्री जयप्रकाश चतुर्वेदी ने दूसरा एवं 436 अंकों के साथ निखिल पुत्र मनोज सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
यह रहे हाई स्कूल में टॉप: इसके साथ ही हाई स्कूल की परीक्षा में 488 अंक के साथ रूद्रप्रताप पुत्र राजेन्द्र सिंह दांगी प्रथम, 486 अंक के साथ अनिरूद्ध पुत्र गंगादास शर्मा द्वितीय एवं 483 अंक के साथ संदीप पुत्र महेश यादव तृतीय स्थान पर रहे है।

आंकड़ों में हायर सेकेण्डरी का परिणाम: वहीं संपूर्ण जिले के कुल परिणाम की बात करें तो इस बार हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में कुल 10257 छात्रों ने नामांकन किया था। इनमें से 10180 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इनमें से महज 5995 छात्र ही उत्तीण हुए है। उत्तीण छात्रों में 3462 प्रथम श्रेणी, 2380 द्वितीय श्रेणी एवं 153 तृतीय श्रेणी में उत्तीण हुए है। इसके साथ ही 1516 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है, जबकि 2667 छात्र फेल हो गए है। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में इस बार भी छात्रों ने बाजी मार ली है और उनकी सफलता का प्रतिशत 61.99 रहा है, जबकि छात्रों की सफलता का प्रतिशत 56.53 रहा है।
हाई स्कूल का अंक गणित: इस बार जिले में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम खासा निराशाजनक रहा है। इस बार महज 47.54 फीसदी बच्चें ही सफल हो सकें है। इस बार जिले से कुल 17852 छात्रों ने हाई स्कूल परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। इसमें से 17557 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से महज 8343 छात्र ही उत्तीण हुए है। उत्तीण छात्रों में 5062 प्रथम श्रेणी, 3252 द्वितीय श्रेणी एवं 29 तृतीय श्रेणी में उत्तीण हुए है। हाई स्कूल में 2072 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है, जबकि 7133 छात्र फेल हो गए है। हाई स्कूल की परीक्षा में इस बार छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। हाई स्कूल में जहां 49.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए है, वहीं 45 प्रतिशत छात्राओं को सफलता मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो