scriptशहरों की अपेक्षा ग्रामीण मतदाता दिखे खासे जागरूक | MP Election 2018 | Patrika News

शहरों की अपेक्षा ग्रामीण मतदाता दिखे खासे जागरूक

locationटीकमगढ़Published: Dec 02, 2018 12:37:31 pm

Submitted by:

anil rawat

ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ सर्वाधिक मतदान, खरगापुर के किशनपुरा में हुआ सर्वाधिक 96 फीसदी मतदान

MP Election 2018

MP Election 2018

टीकमगढ़. अपनी सरकार के गठन करने के लिए सबसे ज्यादा जागरूक ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता दिखाई दिए। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदान प्रतिशत पर नजर डाले तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सबसे अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिले की खरगापुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 66 किशनपुरा पर सर्वाधिक 96.63 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है।
भले ही शहरी क्षेत्र के लोग ज्यादा पढ़े-लिखे और जागरूक माने जाते हो, लेकिन मतदान के प्रति सबसे ज्यादा उदासीन इसी क्षेत्र के मतदाता दिखाई दिए। वहीं पांच साल के लिए अपने प्रतिनिधि के चयन में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता सबसे आगे दिखे। इस बार भी ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की और खूब मतदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में हुए बम्फर मतदान का सीधा असर वोट प्रतिशत में दिखाई दे रहा है। टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले की पांचों विधानसभाओं में केवल टीकमगढ़ का एक शहरी बूथ ही सर्वाधिक मतदान वाले केन्द्रों में शुमार दिखाई दे रहा है, वहीं हर विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्र ही आगे बने हुए है।
टीकमगढ़ में सर्वाधिक मतदात सागौनी में: टीकमगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान बूथ क्रमांक 163 सागौनी में दर्ज किया गया है। यहां पर 89. 96 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सागौनी में 478 मतों में से 430 मत डाले गए। इसके बाद 168 नीमखेरा में 89.95, 164 पहाड़ी तिलवारान में 89.24, 210 नगरा में 87.29 एवं टीकमगढ़ के बूथ क्रमांक 70 पर 86.99 प्रतिशत मतदान किया गया।

जतारा में गुड़ानाड़ी अव्वल: आरक्षित विधानसभा जतारा में सबसे अधिक मतदान गुड़ानाड़ी के बूथ क्रमांक 207 पर दर्ज किया गया। यहां पर 87.98 प्रतिशत मतदान हुआ और गांव के 549 मतदाताओं में से 483 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं 188 रामनगर खुर्द में 86.75, 116 अनंतपुरा में 86.23, 4 अनंतपुरा में 85.79 एवं बूथ क्रमांक 149 कलरा में 84.37 प्रतिशत मतदान किया गया।
पृथ्वीपुर में बिहारीपुरा आगे: पृथ्वीपुर विधानसभा में मतदान के मामले में बूथ क्रमांक 200 बिहारीपुरा सबसे आगे रहा। यहां पर कुल 509 मतदाताओं में से 480 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां 94.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद बूथ क्रमांक 32 जेरा भाटा में 93.60, 199 रमपुरा में 92.47, 142 कुंवरपुरा में 91.77 एवं 37 जेराखास में 91.46 प्रतिशत मतदान हुआ।
निवाड़ी के पोहाखास में 92 फीसदी वोट पड़े: वहीं निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 103 पोहाखास में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया। यहां पर 92.16 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर कुल 1080 मतदाताओं में से 812 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही बूथ क्रमांक 50 मड़वा राजगढ़ में 90.20 प्रतिशत, बूथ क्रमांक 235 रायपुर में 89.02, बूथ क्रमांक 27 राधापुर में 88.72, 6 मथुरापुरा में 87.25 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
खरगापुर का किशनपुरा सिरमौर: सर्वाधिक मतदान के मामले में खरगापुर विधानसभा का बूथ क्रमांक 66 किशनपुरा सिरमौर रहा। यहां पर सर्वाधिक 96.63 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर कुल 356 मतदाताओं में से 344 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद 236 बूथ क्रमांक कछियाखेरा में 94.68, 149 बृषभानपुरा में 94.01, 139 मलगुंवा में 93 प्रतिशत एवं 240 गर्रोली में 91.87 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो