टीकमगढ़Published: Feb 28, 2023 08:06:48 pm
anil rawat
आज प्रदेश सरकार अपना आखिरी बजट पेश करेगी। इस बजट को लेकर हर किसी को आस लगी हुई है।
टीकमगढ़/ओरछा. आज प्रदेश सरकार अपना आखिरी बजट पेश करेगी। इस बजट को लेकर हर किसी को आस लगी हुई है। चुनावी साल का बजट होने से लोगों को लग रहा है कि सरकार इस बार खास सौगातें दे सकती है। ऐसे में लोग जिले के विकास, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं सहित हर क्षेत्र को लेकर आशांवित बने हुए है।