scriptMy State, My Budget | ओरछा को पर्यटन से आस तो युवा बोले मिले रोजगार | Patrika News

ओरछा को पर्यटन से आस तो युवा बोले मिले रोजगार

locationटीकमगढ़Published: Feb 28, 2023 08:06:48 pm

Submitted by:

anil rawat

आज प्रदेश सरकार अपना आखिरी बजट पेश करेगी। इस बजट को लेकर हर किसी को आस लगी हुई है।

My State, My Budget
My State, My Budget

टीकमगढ़/ओरछा. आज प्रदेश सरकार अपना आखिरी बजट पेश करेगी। इस बजट को लेकर हर किसी को आस लगी हुई है। चुनावी साल का बजट होने से लोगों को लग रहा है कि सरकार इस बार खास सौगातें दे सकती है। ऐसे में लोग जिले के विकास, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं सहित हर क्षेत्र को लेकर आशांवित बने हुए है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.