टीकमगढ़Published: May 26, 2023 08:09:31 pm
anil rawat
चार दिनों में 7 अंक गिरा पारा, बूंदाबांदी का दिखा असर
टीकमगढ़. इस बार मौसम लोगों के साथ ही मौसम वैज्ञानिकों की भी समझ से परे बना हुआ है। आलम यह है कि नौतपो में पडऩे वाली तेज गर्मी गायब है और बूंदाबांदी के बीच मौसम सुहाना होता दिख रहा है। यदि पिछले चार दिनों के तापमान पर नजर डाले तो जिले में 7 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।