पुल नहीं तो वोट नहीं सतगुवां और मऊ बछोड़ा के बीच में सुखनई से कट जाता है संपर्क
टीकमगढ़Published: Aug 02, 2023 07:28:41 pm
जतारा जनपद पंचायत की सतगुवां और मऊ बछोड़ा गांवों के बीच पडऩे वाली सुखनई नदी का पुल नहीं है। जिसका बारिश के समय एक दूसरे गांवों का संपर्क टूट जाता है। किसानों को नदी के पार रात गुजारनी पड़ती है या फिर नाव और बैल गाड़ी का सहारा लेकर पुल पार करते है।


Next election will be boycotted
टीकमगढ़. जतारा जनपद पंचायत की सतगुवां और मऊ बछोड़ा गांवों के बीच पडऩे वाली सुखनई नदी का पुल नहीं है। जिसका बारिश के समय एक दूसरे गांवों का संपर्क टूट जाता है। किसानों को नदी के पार रात गुजारनी पड़ती है या फिर नाव और बैल गाड़ी का सहारा लेकर पुल पार करते है। जब तक पुल की स्वीकृति नहीं मिलती तब तक सभी प्रकार के चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।