नाली में मिली बच्चादानी !
शिवनगर कॉलोनी की नाली में एक मानव अंग मिला है। देखने में यह बच्चादानी लग रही है। शिवनगर कॉलोनी में स्थित आटा चक्की के पास खुली पड़ी इस नाली में यह अंग दिखने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। आटा चक्की संचालित करने वाले अनिल सिंधी का कहना था कि यहां पर पहले भी नाली के पानी के साथ बहकर ऐसे अंग आ चुके है। वहीं अजय रावत का कहना था कि कई बार नालियों से यह अंग निकालकर कुत्ते इन्हें खाते दिखे है और उन्हें ऐसे ही छोड़कर भाग जाते है। ऐसे में यहां पर बीमारियां फैलने का खतरा है।
प्रेमी को घरवालों ने पीटा तो प्रेमिका ने खाया जहर, रिश्ते में भाई-बहन हैं दोनों
नहीं हो रहा नियमों का पालन
विदित हो कि अस्पतालों से निकलने वाले इस प्रकार के मानव अंगों का उचित तरीके से निस्तारकण करने के लिए या तो अस्पतालों में इंसीनेटर की व्यवस्था होनी चाहिए नहीं तो शासन द्वारा सागर स्थित इंसीनेटर से इनका अनुबंध होना चाहिए। लोगों की माने तो बहुत से अस्पताल नाम के लिए इन इंसीनेटर संचालकों से अनुबंध तो किए है, लेकिन रोज ही इस प्रकार के ऑपरेशन होने पर चोरी-छिपे इन अंगों को बाहर खुले में फैंक दिया जाता है। लोगों ने प्रशासन से इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीके माहौर से बात नहीं हो सकी है।