scriptOn protesting, the officials of the fisheries department arrived to in | अहार तालाब में जहरीली दवा से मछलियों की मौत | Patrika News

अहार तालाब में जहरीली दवा से मछलियों की मौत

locationटीकमगढ़Published: May 31, 2023 07:34:40 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

अहार तालाब की मछलियां जहरीली दवा से मर गई है। सूचना पर करूवां उद्योग सहकारी समिति मर्यादित गनेशपुरा के सदस्य तालाब पहुंचे और तालाब में तैर रही मृत मछलियां को निकाला गया।

On protesting, the officials of the fisheries department arrived to investigate
On protesting, the officials of the fisheries department arrived to investigate

टीकमगढ़. अहार तालाब की मछलियां जहरीली दवा से मर गई है। सूचना पर करूवां उद्योग सहकारी समिति मर्यादित गनेशपुरा के सदस्य तालाब पहुंचे और तालाब में तैर रही मृत मछलियां को निकाला गया। उसके बाद मत्स्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने मौके पर आकर पंचनामा बनाया और जांच करने का आश्वासन देकर कार्रवाई करने की बात कही।
करूवां उद्योग सहकारी समिति मर्यादित गनेशपुरा के सदस्य बाल मुंकुद रैकवार ने बताया कि बल्देवगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के अहार तालाब में१२ क्विंटल से अधिक छोटी मछलियों को छोड़ा गया था। उसकी रखवाली के लिए चौकीदार को रखा गया था। स्थानीय लोगों ने तालाब में मरने वाली मछलियों की जानकारी दी। फिर समिति के सदस्यों ने तालाब में जाकर देखा तो तालाब किनारे मृत मछलिया तैर रही थी। कुछ मछलियां तालाब के पानी में डूबी हुई थी। जिन्हें निकालने का कार्य किया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.