टीकमगढ़
शुक्रवार को कक्षा१०वीं में हिन्दी विषय की बोर्ड परीक्षा ४४ केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए १9 हजार ४77 छात्र-छात्राओं की कुर्सी टेबलों को लगाया गया। प्रवेश के पहले थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और पेन बॉक्स के साथ अन्य सामग्री की जांच की गई। उसके बाद छात्र-छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
शिक्षा विभाग के परीक्षा प्रभारी केके खरे ने बताया कि जिले में कक्षा १०वीं के ४४ केंद्र बनाए गए है। उनमें १9 हजार ४77 छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए व्यवस्थाएं बनाई गई है। शुक्रवार को १8 हजार१६२ छात्र-छात्राएं परीक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। १ हजार ३१५ छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। परीक्षा कक्षों में छात्रों की निगरानी के लिए सुपरवाइजर और केंद्रध्यक्ष और सहायक द्वारा निरीक्षण किया गया। समय-समय पर छात्रों को संक्रमण से बचने के लिए जागरुक किया गया।
शुक्रवार को कक्षा१०वीं में हिन्दी विषय की बोर्ड परीक्षा ४४ केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए १9 हजार ४77 छात्र-छात्राओं की कुर्सी टेबलों को लगाया गया। प्रवेश के पहले थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और पेन बॉक्स के साथ अन्य सामग्री की जांच की गई। उसके बाद छात्र-छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
शिक्षा विभाग के परीक्षा प्रभारी केके खरे ने बताया कि जिले में कक्षा १०वीं के ४४ केंद्र बनाए गए है। उनमें १9 हजार ४77 छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए व्यवस्थाएं बनाई गई है। शुक्रवार को १8 हजार१६२ छात्र-छात्राएं परीक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। १ हजार ३१५ छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। परीक्षा कक्षों में छात्रों की निगरानी के लिए सुपरवाइजर और केंद्रध्यक्ष और सहायक द्वारा निरीक्षण किया गया। समय-समय पर छात्रों को संक्रमण से बचने के लिए जागरुक किया गया।
मोहनगढ़
तहसील मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत गोर में हाइ स्कूल की परीक्षा मे हिंदी का पेपर आयोजित कियाग या। केंद्र अध्यक्ष एएल जैन द्वारा बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर 408 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठना था। लेकिन 12 बच्चें अनुपस्थित रहे और 396 बच्चों और बच्चियों ने परीक्षा में बैठकर परीक्षा दी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल और शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे।
तहसील मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत गोर में हाइ स्कूल की परीक्षा मे हिंदी का पेपर आयोजित कियाग या। केंद्र अध्यक्ष एएल जैन द्वारा बताया गया है कि परीक्षा केंद्र पर 408 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठना था। लेकिन 12 बच्चें अनुपस्थित रहे और 396 बच्चों और बच्चियों ने परीक्षा में बैठकर परीक्षा दी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल और शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे।