Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल मैदान के पास पंचायत ने बनाया कूचरादान

स्कूल मैदान के पास बनाया कूचरादान।

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल मैदान के पास बनाया कूचरादान।

स्कूल मैदान के पास बनाया कूचरादान।

दुर्गंध से छात्र-छात्राएं हो रही बीमार

टीकमगढ़. जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत प्रेमपुरा की शासकीय प्राथमिक पाठशाला मैदान के पास पंचायत ने कूचरादान बना दिया है। उसकी दुर्गंध स्कूल में फैल रही है। जिससे बिगत दिन तीन बच्चें बीमार हो गए थे। इस दुर्गंध के कारण छात्रों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। जिसकी शिकायत शिक्षकों ने सरपंच और संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है, लेकिन मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शासकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमपुरा स्कूल प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इन प्रेमपुरा के प्राथमिक शाला की स्थिति गंदगी के कारण खराब हो गई है। स्कूल मैदान के पास सरपंच ने कूचरादान बनवा दिया है। पूरे गांव के घरों से निकलने वाला कचरा और अन्य खराब सामग्री यहां पर फेंकी ज रही है। जिसकी बदबू स्कूल में फैल रही है। जहां बच्चे बीमार हो रहे है। धीरे-धीरे छात्रों ने स्कूल आना बंद कर दिया है।
वहीं समाजसेवी वीरसिंह यादव, अमर सिंह राजपूत, सुनील यादव, विजय यादव, देवीचरण रजक, हल्ले यादव, गोविंद दास यादव ने बताया कि गांव में स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए बना है। जिस मंदिर का रूप दिया गया है। इस मंदिर में शिक्षकों द्वारा गांव के बच्चो को शिक्षा दी जा रही है। लेकिन गांव के लोगों द्वारा स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि शासन और प्रशासन द्वारा गांव के साथ शहर में स्वच्छता की अलख जगाई जा रही है। संबंधित शिक्षक और समाजसेवियों ने सरपंच से चर्चा की तो सरपंच ने जवाब दिया कि गांव कूडादान वहीं बना रहेगा। उसे दूसरी जगह स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है।