1. 72 लाख पर पहुंचा मलेरिया डेंगू और फ ाइलेरिया की जांच का आंकड़ा
टीकमगढ़Published: Dec 02, 2022 06:47:41 pm
जिले में मलेरिया, डेंगू और फ ाइलेरिया की बीमारी को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस वर्ष जिले में विभाग द्वारा तीनों बीमारियों के लिए 1.72 लाख लोगों की स्लाइड बनाकर जांच की गई है।


Patients found less than last year, filariasis became a matter of concern
टीकमगढ़.जिले में मलेरिया, डेंगू और फ ाइलेरिया की बीमारी को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस वर्ष जिले में विभाग द्वारा तीनों बीमारियों के लिए 1.72 लाख लोगों की स्लाइड बनाकर जांच की गई है। हालांकि इस बार इन बीमारियों से पीडि़तों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में काफ ी कम बनी हुई है।
जिला मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत ने बताया कि पिछले वर्ष टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में डेंगू के 296, मलेरिया 6 और फ ाइलेरिया के 232 मरीज सामने आए थे, लेकिन इस वर्ष इनकी संख्या में खासी कमी आई है। डेंगू के मरीज पिछले वर्ष की तुलना में जहां न के बराबर पहुंच गए है, वहीं मलेरिया के मात्र 2 मरीज ही सामने आए है जो चौकाने वाली बात है। हालांकि फ ायलेरिया के मरीजों की संख्या अब भी चिंताजनक स्थिति में है। पिछले वर्ष जहां फ ाइलेरिया के मरीजों की संख्या 232 थी तो इस बार 100 मरीज सामने आए है। इनमें 80 गंभीर रूप से पीडि़त है। इनकी बीमारी कभी खत्म न होने वाली बताई जा रही है। जबकि माइक्रो फ ाइलेरिया के 20 मरीज सामने आए है। हरिमोहन रावत का कहना है कि इनका उपचार शुरू कर दिया गया है। नियमित रूप से 10 वर्ष तक उपचार कराने के बाद यह रोग खत्म हो जाएगा।