scriptPhotos of workers will be recorded twice a day through mobile app NMMS | मनरेगा के निर्माण कार्यो पर रखी जाएगी पैनी नजर | Patrika News

मनरेगा के निर्माण कार्यो पर रखी जाएगी पैनी नजर

locationटीकमगढ़Published: Dec 29, 2022 07:59:27 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

मनरेगा के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए मोबाइल ऐप एनएमएमएस के माध्यम से दिन में दो बार श्रमिकों की हाजिरी जियोटैग करके फोटो अपलोड की जाएगी। यह आदेश केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।

Photos of workers will be recorded twice a day through mobile app NMMS
Photos of workers will be recorded twice a day through mobile app NMMS

टीकमगढ़. मनरेगा के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए मोबाइल ऐप एनएमएमएस के माध्यम से दिन में दो बार श्रमिकों की हाजिरी जियोटैग करके फोटो अपलोड की जाएगी। यह आदेश केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। जिसका पालन जनवरी से किया जाएगा। विभिन्न ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यो में होने वाले फर्जीवाडे को रोका जाएगा।
मनरेगा के निर्माण कार्या में काम कर रहे मजदूरों की हाजिरी नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम से दर्ज की जाएगी। यह हाजिरी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के माध्यम से की जाएगी। जिसकी निगरानी जनपद पंचायत और जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा रखी जाएगी। लापरवाह कर्मचारियों पर वरिष्ट अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.