मुख्यमंत्री योजना से निशुल्क दिया जा रहा प्रति सदस्य पांच किलो राशन
टीकमगढ़Published: Jan 17, 2023 04:58:53 pm
कोराना काल से शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को बंद कर दिया है। उसकी जगह मुख्यमंत्री योजना के राशन को निशुल्क देना शुरू कर दिया है। अब इस योजना द्वारा जिले के ८२०८७३ सदस्यों को ३६७ राशन दुकानों से शुल्क राशन दिया जा रहा है।


,,Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana closed
टीकमगढ़. कोराना काल से शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को बंद कर दिया है। उसकी जगह मुख्यमंत्री योजना के राशन को निशुल्क देना शुरू कर दिया है। अब इस योजना द्वारा जिले के ८२०८७३ सदस्यों को ३६७ राशन दुकानों से शुल्क राशन दिया जा रहा है। प्रत्येक सदस्य को ५ किलो राशन तय किया गया है। जिले में हर महीने २७०४२५९ गेहूं और २४४६५६ चालव वितरण होगा। उसकी निगरानी के लिए कलक्टर ने ब्लॉक स्तर पर टीमों को नियुक्त किया है।
जिले में कोरोना काल के समय मुख्यमंत्री योजना से एक रुपए किलो गेहूं और चावल और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा निशुल्क गेहूं और चावल वितरण किए जाते थे। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जगह पर मुख्यमंत्री योजना के राशन को जनवरी से दिसम्बर २०२३ तक निशुल्क कर दिया है। परिवार के एक सदस्य को पांच किलो राशन में ३ किलो चावल और २ किलो गेहूं दिया जा रहा है।