scriptकालाबाजारी रोकने से खाद्य वस्तुओं के दामों की सूची जारी | Price list of food items released due to black marketing | Patrika News

कालाबाजारी रोकने से खाद्य वस्तुओं के दामों की सूची जारी

locationटीकमगढ़Published: Mar 29, 2020 04:55:20 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

कालाबाजारी रोकने से खाद्य वस्तुओं के दामों की सूची जारी

Price list of food items released due to black marketing

Price list of food items released due to black marketing

टीकमगढ़. खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक सामान की रेट सूची जारी की है। कलेक्टर के निर्देशन पर जारी की गईइस सूची में चावल, दाल, शक्कर, तेल, पोहा, सहित सब्जियों के दाम भी तय किए गए है। प्रशासन ने आवश्यक मानते हुए 23 चीजों की रेट लिस्ट जारी की है। प्रशासन का कहना है कि यदि कोईभी व्यापारी रेट सूची से अधिक पर सामान बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वस्तु दाम
चावल परमल एमएस ब्रांड 30-35 रु किलो
चावल बासमती कनकनी 30-40 रु किलो
गेंहू 1700-2200 रु क्विंटल
आटा 2300-2400 रु क्विंटल
चना दाल 55-60 रुपए किलो
मसूर 60-65 रुपए किलो
तुअर 85-90 रुपए किलो
उड़द दाल 90-100 रुपए किलो
मेंदा 25-28 रुपए किलो
शक्कर 35-40 रुपए किलो
रिफाइंड तेल 1400 से 1500 रुपए 15 ली
सरसो तेल 90 से 100 रुपए लीटर
मूंगफली तेल 150 से 160 रुपए लीटर
सूरजमुखी तेल 95-105 रुपए लीटर
पोहा 40-45 रुपए किलो
पाम तेल 85-90 रुपए किलो
गुड़ 35-40 रुपए किलो
चायपत्ति 200-220 रुपए किलो
नमक 10-18 रुपए किलो
आलू 25-30 रुपए किलो
प्याज 15-20 रुपए किलो
टमाटर 20-30 रुपए किलो
दूध 40-50 रुपए लीटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो