नगर में असली की जगह नकदी कृषि पाइप बेचने की शिकायतों पर दिल्ली से पांच सदस्यीय राहुल कृषि पाइप कम्पनी की टीम ने ठगन की गली बजाज इलेक्ट्रिकल दुकान पर छापामार कार्रवाई की।
टीकमगढ़
Published: February 23, 2022 09:03:35 pm
टीकमगढ़. नगर में असली की जगह नकदी कृषि पाइप बेचने की शिकायतों पर दिल्ली से पांच सदस्यीय राहुल कृषि पाइप कम्पनी की टीम ने ठगन की गली बजाज इलेक्ट्रिकल दुकान पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कोतवाली टीआई और देहात थाना पुलिस की टीम शामिल रही। उनके सहयोग में गोदाम के साथ दुकान में रखे सामान की तलाशी ली।
कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि बुधवार को दिल्ली से राहुल कृषि पाइप कम्पनी की पांच सदस्यीय टीम टीकमगढ़ आई थी। उनकी कम्पनी के नाम से नकली पाइपों की सप्लाई बाजार में की जा रही थी। जिसकी शिकायत राहुल नाम की कंपनी में उसकी मार्केटिंग टीम द्वारा कई दिनों से की जा रही थी जिसको लेकर कंपनी ने दिल्ली में लीगल कोर्ट में केस दायर किया था और इसकी जांच के लिए कोर्ट के आदेश पर जज सुखविंदर कौर ने एमसीए रंजीत कुमार को नियुक्त किया और 5 सदस्यीय टीम ेसच्चाई जानने के लिए टीकमगढ़ शहर में पहुंची। उसके बाद टीम ने बजाज इलेक्ट्रिकल और ओरछा ट्रेडर्स पर जांच की, वहां पर राहुल कम्पनी के नाम से नकली सामान पाया गया। जिसमें न्यू राहुल एवं रोहुल नाम के कृषि पाइप के साथ अन्य सामान जब्त किए गए। एडवोकेट विजय सोनी ने बताया कि इनके खिलाफ नकली सामान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 5 सदस्य टीम के साथ स्थानीय कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार, देहात थाना प्रभारी नसीर फारुकी, उपनिरीक्षक चंदन सिंह, आरक्षक कपिल शर्मा के साथ अन्य पुलिस बल साथ रहा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें