टीकमगढ़Published: Jun 04, 2023 07:19:51 pm
anil rawat
रेलवे ने जारी की निविदा, 6 माह में पूर्ण किया जाएगा सर्वे
टीकमगढ़. महोबा से ललितपुर तक की रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इसका सर्वे करने के लिए झांसी मंडल द्वारा निविदा जारी की गई है। रेलवे ने 6 माह के अंदर पूरा सर्वे कराने के निर्देश दिए है। सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद रेलवे द्वारा इस लाइन को डबल किया जाएगा। महोबा तक ललितपुर डबल लाइन होने के बाद लोगों को सुविधा होगी।