scriptRation vendors did not do e KYC and mobile seeding | ३७४ राशन विक्रेताओं को दिए गए नोटिस | Patrika News

३७४ राशन विक्रेताओं को दिए गए नोटिस

locationटीकमगढ़Published: Jun 26, 2023 08:02:49 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

राशन की काला बाजारी रोकने के लिए शासन ने उपभोक्ताओं की ई-केवाइसी और मोबाइल सीडिंग कार्य कराने के आदेश दो वर्ष पहले दिए गए थे लेकिन जिले के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

Ration vendors did not do e KYC and mobile seeding
Ration vendors did not do e KYC and mobile seeding

टीकमगढ़. राशन की काला बाजारी रोकने के लिए शासन ने उपभोक्ताओं की ई-केवाइसी और मोबाइल सीडिंग कार्य कराने के आदेश दो वर्ष पहले दिए गए थे लेकिन जिले के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते जिले के ३७४ राशन विक्रेताओं के साथ खाद्य अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए है। एक सप्ताह में जबाव पेश करने के आदेश भी दिए है।
टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा में २०९१८९ परिवारों के ८ लाख ६१ हजार ७२ सदस्य दर्ज है। इनकी ई-केवाइसी और मोबाइल सीडिंग कराने का कार्य दो वर्षों से किया जा रहा है। जिसके लिए एसडीएम, कनिष्ठ खाद्य अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समय-समय पर विक्रेताओं को नोटिस कार्रवाई की गई। उसके बाद भी ई-केवाईसी ४८.३९ और मोबाइल सीडिंग ६२.६७ फीसदी तक हो पाई है। इस कार्य को शतप्रतिशत कराने के लिए एसडीएम, कनिष्ठ खाद्य अधिकारियों और विक्रेताओं को नोटिस दिए गए है। जबकि इस कार्य को कराने के लिए पत्रिका ने ३ जून को खबर का प्रकाशन किया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.