टीकमगढ़

बाजार में खुली गैस बिल्डिंग की दुकानें और गैस रिफलिंग से कभी भी हो सकता बड़ा हादसा, नपा का नहीं ध्यान

.शहर में स्कूल हो या अस्पताल इन सभी स्थाानों के पास गैस बिल्डिंग के कार्य किए जा रहे है।

टीकमगढ़Oct 22, 2019 / 08:38 pm

akhilesh lodhi

Regardless of security on the festival administration

टीकमगढ.शहर में स्कूल हो या अस्पताल इन सभी स्थाानों के पास गैस बिल्डिंग के कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गैस रिफलिंग की जा रही है। इन दोनों कार्यो से दुर्घटनाएं भी हुई। लेकिन नगर प्रशासन द्वारा उनको रोकने के कोई उपाय नहीं किए है। अगर समय रहते नगर प्रशासन बाजार में होने वाली बिल्डिंग और गैस रिफलिंग पर रोक नहीं लगाई गई तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है।
शहर की सड़कों पर कई वर्षो से गैस बिल्डिंग सहित इलेक्ट्रिक बिल्डिंग का कार्य किया जा रहा है। गैस बिल्डिंग की दुकानें सरकारी संस्थाएं, निजी स्कूल और बाजार की सड़कों पर खुली हुई है। इन अनदेखी के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी नगर प्रशासन अनजान बना हुआ है। गैस बिल्डिंग, इलेक्ट्रिक बेल्डिंग सहित अन्य कार्य बीच बाजार सहित मुख्य सड़कों किनारें कार्य कर रहे है। जिनसे हमेशा राहगीरों सहित बाजार में दुकान संचालकों को कई प्रकार की परेशानियां होती है। इसके साथ ही गैस बिल्डिंग संचालकों द्वारा सड़क और बाजार में काम को फैला लेते है। गैस बिल्डिंग और इलेक्ट्रिक बिल्डिंग की चमक के कारण बाजार के लोगों को नुकसान पड़ता है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से मौखिक और लिखित शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लम्बे अर्से से चल रहा बाजार में गैस बिल्डिंग का कार्य
राजेंद्र पार्क के सामने, गांधी चौराहा, राजमहल, जय स्तम्भ, अम्बेडकर रोड़, सैलसागर चौराहा के पास, जामा मस्जिद, कुंवरपुरा रोड़, चकरा रोड़, छतरपुर रोड़ के साथ सिविल लाइन रोड़ पर लम्बे अर्से से गैस बिल्डिंग और इलेक्ट्रिक बिल्डिंग का कार्य किया जा रहा है। जहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। इनकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। लेकिन वहां पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। दुकानदार जिस गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहा है। वह कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो गया है। वह कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बन जाता है।
रियाहसी क्षेत्रों से हटाए बिल्डिंग
नगर के रियाहती क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर बिल्डिंग की जा रही जा रही है। इन स्थानों से दुकानें संचालित होने के कारण आमजनों को इसके धुएं से सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। इनको हटाने के लिए नगर के लोगों द्वारा पार्षद से लेकर नपाध्यक्ष और सीएमओ से शिकायते कर चुके है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

नहीं होती कार्रवाई
शहर की मुख्य सड़कों पर गैस बिल्डिंग संचालकों द्वारा खुलेआम कार्य किया जा रहा है। इसके बाद भी नगर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर से गैस बिल्डिंगों की दुकानों को हटवाने की मांग की है।
इनका कहना
गैस बिल्डिंग के लिए अभी कोई नया स्थान नहीं है। मामले को लेकर सीएमओ से बात करनी होगी। इसके लिए जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।
एमए सिद्दकी स्वच्छता अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।

Home / Tikamgarh / बाजार में खुली गैस बिल्डिंग की दुकानें और गैस रिफलिंग से कभी भी हो सकता बड़ा हादसा, नपा का नहीं ध्यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.