scriptअवैध रेत उत्खनन का विरोध करना सरपंच को पड़ा भारी | Sand mafia firing in front of police hindi news | Patrika News
टीकमगढ़

अवैध रेत उत्खनन का विरोध करना सरपंच को पड़ा भारी

पलेरा क्षेत्र के सैपुरा गांव में चल रहे अवैध रेत उत्खनन का विरोध करना वहां की सरपंच को भारी पड़ा। पड़ोसी पंचायत के सरपंच पति द्वारा यहां अवैध उत्खनन क

टीकमगढ़Jan 16, 2018 / 01:42 pm

गुलशन पटेल

Sand mafia firing in front of police hindi news

Firing of police in front of itself

टीकमगढ़.पलेरा क्षेत्र के सैपुरा गांव में चल रहे अवैध रेत उत्खनन का विरोध करना वहां की सरपंच को भारी पड़ा। पड़ोसी पंचायत के सरपंच पति द्वारा यहां अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। इसका विरोध सैपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा किया गया तो कल देर शाम दबंग उत्खननकर्ताओं ने जमकर हवाई फायरिंग की। सरपंच ने पुलिस बुलाई, मौके पर पहुंची डॉयल-100 टीम के सामने भी उत्खननकर्ताओं ने फायरिंग की। इस दुस्साहसी घटना को अंजाम देकर उक्त दबंग वहां से भाग गए।
दरअसल पूरे मामले पर नजर डालें तो मामला यह है कि पलेरा के कछौरा घाट पर दो हेक्टेयर जमीन रेत खदान के लिए स्वीकृत है। परंतु यहां रेत खत्म होने पर अब ग्राम सैपुरा से बजरी निकाली जा रही है। यहां पड़ोसी ग्राम पंचायत कछौरा के सरपंच पति सूरज उर्फ खडिया राजपूत द्वारा अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। 19 दिसम्बर को ग्राम सैपुरा की सरपंच जानकी देवेन्द्र राजपूत द्वारा इस संबंध में जनसुनवाई में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 9 जनवरी को एक बार फिर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक,
खनिज अधिकारी एवं सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत की गई थी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। शनिवार की देर शाम सूरज उर्फ खडिया राजपूत आधा सैंकड़ा से भी अधिक वाहन लेकर रेत उत्खनन करने के लिए सैपुरा पहुंचा तो वहां की सरपंच एवं अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान दबंगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त थी और इसी दौरान मामले की जानकारी डॉयल-100 को दी गई। डॉयल-100 की टीम के सामने भी दबंगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। इस दौरान लगभग 25 राउंड फायरिंग हुई। घटना के बाद सैपुरा सरपंच एवं ग्रामीण थाना पलेरा पहुंचे। जहां मामले की सूचना दर्ज कराई गई। पुलिस ने सूचना पर सूरज उर्फ खडिया राजपूत, बबलेश राजपूत, सुरेन्द्र उर्फ भज्जू यादव, राजू उर्फ बाबा जोगी सभी निवासी कछौरा के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पलेरा थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई है। डॉयल-100 के जवानों ने भी इसकी पुष्टि की है। आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो