टीकमगढ़Published: Nov 03, 2022 08:00:35 pm
anil rawat
आमघाट और बानसुजारा बांध का किया निरीक्षण, 2055 के हिसाब से बननी है योजना, चाहिए 11.83 एमसीएम पानी
टीकमगढ़. शासन द्वारा स्वीकृत की गई अमृत 2.0 योजना के लिए नगर पालिका ने उपयुक्त जलश्रोत की तलाश शुरू कर दी है। विदित हो कि यह योजना 2055 में शहरी क्षेत्र की आवादी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस हिसाब से योजना के लिए 11.83 एमसीएम पानी की जरूरत है। योजना सुचारू रुप से संचालित हो सके इसके लिए नपा अब उपयुक्त जलश्रोत की तलाश कर रही है।