माध्यमिक शिक्षा मंडल : हायर सेकंडरी कक्षा का पहला पेपर
सरल रहा हिन्दी का पेपर, 336 विद्यार्थी रहे गैरहाजिर, शांतिपूर्ण ढंग से हुई परीक्षा

टीकमगढ़. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा १२वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर हिन्दी विषय का शनिवार को जिले के ५१ केंद्रों पर हुआ। जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया गया।
11,653 हुए शामिल
परीक्षा में ११ हजार ९८९ परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। लेकिन ११ हजार ६५३ परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए। इस प्रकार ३३६ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पेपर के दौरान विभाग एवं प्रशासन द्वारा सख्ती बरती गई। उडऩदस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों की सघन निगरानी की।
तलाशी के बाद प्रवेश: परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की मुख्य गेटों पर तलाशी ली गई। तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया।
अच्छा रहा पहला पेपर
परीक्षा के टेंशन और प्रेशर के लिहाज से पहला पेपर परीक्षार्थियों के लिए आसान रहा। हिन्दी के इस पेपर को देने के बाद परीक्षार्थी खुश नजर आए। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों की तैनाती के कारण संवेदनशील केंद्रों से लोग दूरी
बनाए रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Tikamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज