scriptप्रकाश पर्व पर हुआ शबद कीर्तन और लंगर | Shabad kirtan and anchor on Prakash Parv | Patrika News

प्रकाश पर्व पर हुआ शबद कीर्तन और लंगर

locationटीकमगढ़Published: Nov 12, 2019 10:51:15 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

गुरूनानक जयंती पर हुए आयोजन

Shabad kirtan and anchor on Prakash Parv

Shabad kirtan and anchor on Prakash Parv

टीकमगढ़. गुरूनानक जी की 5५० वीं जयंती के अवसर पर सिख समाज द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। लंगर के साथ इन कार्यक्रमों का समापन किया गया।नायकों का मोहल्ला स्थित गुरूसिंह सभा गुरूद्वारे में सुबह से ही सिख समाज के लोगों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया।
बीते दो दिनों से चल रहे गुरूग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का मंगलवार को सुबह समापन किया गया। इसके बाद रणजीत सिंह राणा के द्वारा शबद कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुल्तानपुर से आए राजेन्दर सिंह के द्वारा गुरूनानक की कथा का वर्णन किया गया। कथा उपरांत अरदास का आयोजन हुआ। इसके बाद लंगर का आयोजन हुआ। जिसमें सिख समाज के साथ अन्य समाज के लोग शामिल हुए। पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुंदेला को गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह द्वारा सरोपा भेंटकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मंजीत सिंह, हरिओम सिंधी,, हरीश झाम, आकाश झाम, विजय झाम, सुरेन्द्र भामरी, नरेन्द्र भामरी, सोनू नंदा, राजू नंदा, महेन्द्र पाल सिंह, महिन्दर सिंह, दर्शन कौर, वर्षा झाम, सुनीता भामरी सहित हरचरण जरिया, नत्थू सिंधी, रमेश सिंधी ने योगदान दिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी कार्यसेवा की।सिंधी धर्मशाला से निकाली यात्रा
गुरूनानक जयंती के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा ङ्क्षसधी धर्मशाला से गुरूद्वारा तक गुरूग्रंथ साहिब को सिर पर रखकर ले गए। इस दौरान श्रद्वालुओं ने जहां सड़क पर पानी डालकर साफ किया वहीं यात्रा के आगे आगे पुष्प वर्षा कर गुरू साहिब का स्वागत किया। सिंधी समाज अध्यक्ष दयाराम गुरनानी ने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व पर सिंधी समाज द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान किया। इस दौरान दयाराम गुरनानी, राजा भागवानी ,परमानंद हरदासानी ,कालू ,हितेश बागवानी ,सोनू चंदवानी ने रक्तदान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो