पहले पुत्र ने लगाई फांसी फिर पिता का पेड़ पर लटका मिला शव
मृतक के परिजनों ने बताया कि 24 मई को मृतक के पुत्र शिवम सिंह घोष की वर्माडांग के बाजार में थान सिंह घोष, ललित घोष और अमित घोष द्वारा मारपीट की गई थी। उसकी बेईज्जती पर उसने घर जाकर फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। लेकिन १9 दिनों के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके कारण यह घटना घटित हो गई है। आरोपियों के घर के पास उन्हीं के खेत पर खड़े महुआ के पेड़ पर शव लटका मिला, जो संदेहास्पद है। इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजन व ग्रामवासी शव को पेड़ से नहीं उतरने नहीं दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि 24 मई को मृतक के पुत्र शिवम सिंह घोष की वर्माडांग के बाजार में थान सिंह घोष, ललित घोष और अमित घोष द्वारा मारपीट की गई थी। उसकी बेईज्जती पर उसने घर जाकर फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। लेकिन १9 दिनों के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके कारण यह घटना घटित हो गई है। आरोपियों के घर के पास उन्हीं के खेत पर खड़े महुआ के पेड़ पर शव लटका मिला, जो संदेहास्पद है। इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजन व ग्रामवासी शव को पेड़ से नहीं उतरने नहीं दिया।
हाट बाजार से वापस नहीं लौटा लखन
परिजनों ने पुलिस को बताया कि लखन घोष रविवार शाम को वर्माडांग के हाट बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गया था और सब्जी लेकर वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह परिजनों ने तलाश की तो मुख्य आरोपी थान सिंह घोष के खेत पर फ ांसी के फं दे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने बताया कि आरोपी गण शराब का व्यापार करते थे और जबरन मृतक के पुत्र को अपनी शराब बेचने के लिए दवाब बनाते थे। जिस पर मृतक के पुत्र के साथ विवाद हो गया था। जिस पर उसने घर जाकर फ ांसी लगा ली थी और परिजनों के बयानों व जांच के आधार पर थान सिंह सहित उनके दो पुत्रों पर मामला दर्ज किया गया था। तभी से ये तीनों फ रार चल रहे थे और मृतक लखन घोष पर राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा था। धमकी दी जा रही थी और आज यह बड़ी घटना फि र से हो गई ।
इनका कहना
मृतक फांसी पर लटका हुआ था। उसे फांसी के फंदे से उतारा गया और डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्ट मार्टम करने के निर्देश दिए गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. प्रदीप यादव एफएसएल अधिकारी टीकमगढ़।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि लखन घोष रविवार शाम को वर्माडांग के हाट बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गया था और सब्जी लेकर वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह परिजनों ने तलाश की तो मुख्य आरोपी थान सिंह घोष के खेत पर फ ांसी के फं दे से लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने बताया कि आरोपी गण शराब का व्यापार करते थे और जबरन मृतक के पुत्र को अपनी शराब बेचने के लिए दवाब बनाते थे। जिस पर मृतक के पुत्र के साथ विवाद हो गया था। जिस पर उसने घर जाकर फ ांसी लगा ली थी और परिजनों के बयानों व जांच के आधार पर थान सिंह सहित उनके दो पुत्रों पर मामला दर्ज किया गया था। तभी से ये तीनों फ रार चल रहे थे और मृतक लखन घोष पर राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा था। धमकी दी जा रही थी और आज यह बड़ी घटना फि र से हो गई ।
इनका कहना
मृतक फांसी पर लटका हुआ था। उसे फांसी के फंदे से उतारा गया और डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्ट मार्टम करने के निर्देश दिए गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. प्रदीप यादव एफएसएल अधिकारी टीकमगढ़।
शव को कब्जे मे करके पंचनामा बनाया गया उसके बाद मर्ग कायम कर लिया गया है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपियों एसपी द्वारा ईनाम घोषित किया गया है। उन्हें पकडऩे के लिए टीम का गठन किया गया है।
हिमांशु चौबे थाना प्रभारी दिगौड़ा।
हिमांशु चौबे थाना प्रभारी दिगौड़ा।