scriptSP reached the hospital as soon as the information was received, donat | देखिए टीकमगढ़ एसपी की मानवीय पहल, जरूरतमंद को किया रक्तदान | Patrika News

देखिए टीकमगढ़ एसपी की मानवीय पहल, जरूरतमंद को किया रक्तदान

locationटीकमगढ़Published: May 27, 2023 04:58:00 pm

Submitted by:

anil rawat

महिला को थी रक्त की जरूरत, सूचना मिलते ही पहुंचे एसपी

रक्तदान करते हुए एसपी।
रक्तदान करते हुए एसपी।

टीकमगढ़. जिले की कानून व्यवस्था को सुधारने में लगे एसपी रोहित काशवानी ने शनिवार को अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वाहन किया। जिला अस्पताल में एक महिला को खून की कमी होने पर सूचना मिलते ही एसपी काशवानी ने यहां पहुंच कर रक्तदान किया। साथ ही उन्होंने लोगों से भी इसके लिए अपील की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.