टीकमगढ़Published: Jul 30, 2023 07:45:55 pm
anil rawat
श्रीरामराजा लोक: जारी किए गए टेंडर
टीकमगढ़. श्रीरामराजा लोक का जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके पहले चरण के टेंडर जारी कर दिए है। पहले चरण में परिसर में स्थित प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं विकास किया जाएगा। इसके बाद परिसर में काम किया जाएगा। मंदिर परिसर के विकास के पूर्व प्रशासन को यहां से दुकानों एवं रहवासी मकानों को विस्थापित करने का काम करना होगा।