scriptStudent jumps from the third floor of Rajmahal due to bad result | रिजल्ट बिगडऩे से राजमहल की तीसरी मंजिल से कूंद छात्रा! | Patrika News

रिजल्ट बिगडऩे से राजमहल की तीसरी मंजिल से कूंद छात्रा!

locationटीकमगढ़Published: May 25, 2023 08:15:00 pm

Submitted by:

anil rawat

मौके पर ही मौत, पुलिस जुटी जांच में

Student jumps from the third floor of Rajmahal due to bad result
Student jumps from the third floor of Rajmahal due to bad result

ओरछा. राजमहल की तीसरी मंजिल से कूंदने से एक छात्रा की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इसकी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतिका कक्षा 12वी की छात्रा थी और रिजल्ट बिगड़ जाने से यह कदम उठाया है। हालांकि इस कारण की अभी पुष्टी नहीं हो सकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.