एयरपोर्ट कर दिए बंद, कभी भी कुछ भी हो सकता है
उनका कहना था कि २४ फ रवरी की शाम से धमाके होना शुरु हो गए थे। एयरपोर्टो को बंद कर दिया है। जो भी फ्लाइटे यूके्रन आ रही थी उन्हें रोक दिया है। वहां पर धमाकों की आवाजे अधिक आ रही है। एक छात्रा से बात हुई उसका कहना था कि आज भी धमाके हो सकते है।
सुबह ६ बजे आई गई टीकमगढ़
विधि ने बताया कि २४ फरवरी की सुबह 7 बजे दिल्ली पहुंच गई थी। वहां पर भाई के पास रुक गई थी। वहां चलकर आई टीकमगढ़ सुबह ६.३० बजे आ गई हूं। वहां रह रहे छात्रों से बात भी कर रही हूं। उन्होंने बताया कि धमाके होने की संभावना बनी हुई है। यहां पर भूखे रहना पड़ र हा है।