scriptStudents up to 10th will be included, will be made aware of electrici | बिजली बचाओ के लिए छात्र-छात्राओं की आयोजित होगी प्रतियोगिता | Patrika News

बिजली बचाओ के लिए छात्र-छात्राओं की आयोजित होगी प्रतियोगिता

locationटीकमगढ़Published: Feb 09, 2023 08:14:45 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए बिजली कं पनी द्वारा अब छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित करेंगी। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन की जाएगी। जिसमें कक्षा १० वीं तक छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। बिजली बचाव की प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

 Students up to 10th will be included, will be made aware of electricity theft and timely deposit of bills
Students up to 10th will be included, will be made aware of electricity theft and timely deposit of bills

टीकमगढ़. बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए बिजली कं पनी द्वारा अब छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित करेंगी। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन की जाएगी। जिसमें कक्षा १० वीं तक छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। बिजली बचाव की प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
बिजली कम्पनी के डीई नवीन कुमार ने बताया कि २२ फरवरी तक बिजली कंपनी द्वारा एक स्केच पेंट अ फेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उस प्रतियोगिता में कक्षा१ से १० वीं के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। उसमें छात्र अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर बिजली के कल्पनाशील और आकर्षक डिजाइन बनाकर विजेता बन सकते है। विजेता प्रविष्टिसों को न केवल आक र्षक पुरस्कार दिया जाएगा, बल्कि बिजली कम्पनी द्वारा ऊर्जा दक्षता और संरक्षण को बढावा देने के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाकर कम्पनी को बिजली बचाव का रास्ता दिखा सकते है। उसके लिए कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा स्कूलों में भ्रमण किया जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.