दिगौड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि लिधौरा रोड पर सरपट पुल के पास बगीचा के हनुमान मंदिर जाने का यह प्रमुख रास्ता है, मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को इस नई शराब की दुकान खोलने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भीलवाड़ा रोड पर पड़ता है जिसमें कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राएं स्कूल में पढऩे के लिए जाती हैं। इसी रास्ते में शराब की दुकान खोले जाने पर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित अभिभावकों ने भी एतराज जताया है। शराब की दुकान सड़क के बिल्कुल किनारे ही खोली जा रही हैं। जबकि शासन के अनुसार शराब की दुकान 100 मीटर की दूरी पर ही खोली जा सकती है। कस्बे में खोली जा रही नई शराब की दुकान को लेकर ग्राम वासियों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीण रघुवीर संज्ञा, कैलाश सेन, मुन्नालाल कुशवाहा, अभिनव साहू, सिकंडी साहू, पुच्चे केवट, मज्जन चढ़ार, हमीद खान, धीरेंद्र साहू, दीपू संज्ञा सहित अनेक लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शराब की नई दुकान का स्थान परिवर्तन नहीं किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी शासन व प्रशासन की रहेगी।