मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनवारा में बारात आते ही सोलह श्रंगार में सजी दुल्हन घर से भाग गई और अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। जब परिजनों को यह बात पता चली तो उन्होंने काफी समझाया, प्रेमी के माता-पिता ने भी काफी समझाया, लेकिन वो अपने प्रेमी को छोड़ना नहीं चाहती थी। जब मामला नहीं सुलझा तो पुलिस को बुलाना पड़ा।
यह है पूरा मामला
बिनवारा निवासी सपना अहिरवार का विवाह परिजनों ने पोहा के मजरा गांव में तय किया था। विवाह 4 मई बुधवार को होना था और मजरा से बारात भी पहुंच गई। बारात के पहुंचने पर वरमाला के लिए जब परिजनों ने दुल्हन को तलाश किया तो वह गायब थी। ऐसे में परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। खोजबीन करने पर पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी रवि अहिरवार के घर पर है। रवि अहिरवार के परिजन भी सपना को समझा रहे थे, लेकिन वह किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं थी।
गांव में बढ़ गया था तनाव
इधर, इस मामले को देखते हुए गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाना शुरू कर दिया। लेकिन मामला तब भी शांत नहीं हुआ। गांव में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची।
फिर छोटी बहन से हुई शादी
काफी समझाइश के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। बाराती दुल्हन को ले जाने पर अड़े थे और दुल्हन अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए अड़ी रही। ऐसी स्थिति में सभी की समझाइश के बाद दुल्हन की ही छोटी बहन से दूल्हे की शादी करा दी गई।