कोतवाली थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बदान मोहल्ला निवासी बिलाल मोहम्मद की पुत्री सीमा का भोपाल में निकाह हुआ था। 16 अप्रेल को उसका प्रसव होने पर भोपाल में ही उसकी मौत हो गई थी। साथ ही बच्चा भी खत्म हो गया था। इसके बाद परिजन उसका शव लेकर टीकमगढ़ आ गए थे। यहां पर परिवार की महिलाओं द्वारा कफन-दफन के पूर्व जब सीमा को नहलाया जा रहा था तो उसके शरीर पर कई चोट के निशान दिखाई दिए। इस पर परिजनों को उसकी हत्या का शव हुआ।
समझाईश के बाद परिजनों ने सीमा का कफन-दफन तो कर दिया, लेकिन उसके साथ हुई मारपीट की कसक मन में रही। इसके बाद बिलाल ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मामला गंभीर होने पर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर हत्या के आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर उसका पीएम कराने का निर्णय लिया। थाना प्रभारी पवार ने बताया कि एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित तमाम अधिकारियों के साथ ही एफएसएल और पुलिस की पूरी टीम मौके पर ही है। शव को निकालकर उसका पीएम कराकर हत्या के कारणों का पता किया जाएगा। इसके बाद शव को फिर से दफन किया जाएगा।
जुड़ा हुजूम
हत्या से जुड़े इस मामले की जानकारी होने पर समाज के तमाम लोगों के साथ ही अन्य लोग भी कब्रिस्तान पहुंच गए। संभवता यह पहला मामला था, जब हत्या की जांच करने के लिए किसी शव को कब्र से बाहर निकाला गया हो।