टीकमगढ़Published: May 28, 2023 08:17:14 pm
anil rawat
शनिवार को नहाते समय तालाब में डूब गया था युवक
टीकमगढ़/दिगौड़ा. शाहपुर के घोना तालाब में डूबे युवक को पूरे दिन की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। यहां पर डूबने से युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने युवक के शब को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की दोपहर नहाते समय युवक तालाब में डूब गया था।